Kalki 2: कल्कि 2’ से निकाले जाने के बाद दीपिका का बड़ा ऐलान – शाहरुख संग कर रहीं ‘किंग’

Anjali Kumari
2 Min Read

Kalki 2:

मुंबई, एजेंसियां। कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से बाहर होने की खबरों के बीच दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस को नई खुशखबरी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर कर शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ करने की पुष्टि की है। पोस्ट में दीपिका ने याद किया कि 18 साल पहले शाहरुख ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का पहला सबक क्या दिया था और बताया कि अब वह उनके साथ छठी फिल्म कर रही हैं।

कल्कि 2 से बाहर, अब ‘किंग’ में एंट्री

कुछ दिन पहले ही ‘कल्कि 2898 एडी’ के मेकर्स ने आधिकारिक पोस्ट में घोषणा की थी कि दीपिका सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगी। इसके बाद दीपिका का यह पहला पोस्ट है, जिसमें उन्होंने शाहरुख के साथ अपनी नई फिल्म की शुरुआत का ऐलान किया।

शाहरुख संग हाथ थामे शेयर की तस्वीर

दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख के साथ एक क्लोज-अप तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों हाथ थामे नजर आ रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि शाहरुख ने उन्हें सिखाया था कि फिल्म की सफलता से ज्यादा मायने उस सफर और लोगों का होता है जिनके साथ आप फिल्म बनाते हैं।

शाहरुख-दीपिका की हिट जोड़ी

दोनों की जोड़ी पहली बार 2007 में ‘ओम शांति ओम’ में दिखी थी। इसके बाद ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी हिट फिल्मों में साथ नजर आए। अब सिद्धार्थ आनंद निर्देशित ‘किंग’ में यह जोड़ी फिर धमाल मचाने वाली है।

‘किंग’ की स्टारकास्ट

फिल्म में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अरशद वारसी, जयदीप अहलावत और अभय वर्मा भी अहम किरदार निभाएंगे।

दीपिका के फैंस के लिए यह डबल अपडेट है

एक तरफ ‘कल्कि 2’ से बाहर होने की खबर, तो दूसरी तरफ शाहरुख संग ‘किंग’ की शूटिंग शुरू होने का ऐलान।

इसे भी पढ़ें

दीपिका पादुकोण ने मां बनते ही अपने इंस्टाग्राम के बायो में किया बदलाव?

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं