Border 2
मुंबई, एजेंसियां। आदित्य धर की सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ के सीक्वल ‘धुरंधर 2’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर 2’ का टीजर सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज के साथ सिनेमाघरों में दिखाया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो 23 जनवरी 2026 को दर्शकों को डबल सरप्राइज मिलने वाला है।
कब और कैसे दिखेगा टीजर
बताया जा रहा है कि निर्देशक आदित्य धर ने ‘धुरंधर’ फिल्म के एंड-क्रेडिट्स वाले हिस्से को थोड़ा मॉडिफाई कर ‘धुरंधर 2’ के टीजर के रूप में तैयार किया है। यही टीजर ‘बॉर्डर 2’ के क्रेडिट्स के दौरान सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा। खास बात यह है कि ‘धुरंधर’ 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही और अब भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है, जिससे इसके सीक्वल को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है।
सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह
इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, “शानदार प्लान है, थिएटर में टीजर देखने का अलग ही मजा आएगा।” वहीं दूसरे ने कहा, “डबल धमाका—बॉर्डर 2 भी और धुरंधर 2 की झलक भी।” कई फैंस ने इसे ‘बॉर्डर 2’ देखने का एक और बड़ा कारण बताया।
‘धुरंधर 2’ की स्टारकास्ट और रिलीज डेट
‘धुरंधर 2’ में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल और राकेश बेदी जैसे दमदार कलाकार नजर आएंगे। यह जासूसी-एक्शन थ्रिलर फिल्म IC-814 अपहरण, संसद हमला और मुंबई आतंकी हमलों जैसी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित बताई जा रही है। फिल्म 19 मार्च 2026 (ईद के मौके पर) रिलीज होगी और बॉक्स ऑफिस पर यश की ‘टॉक्सिक’ से टकराएगी।
‘बॉर्डर 2’ की बात करें तो
जेपी दत्ता की क्लासिक ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आएंगे और यह 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

