Theaters in February
मुंबई, एजेंसियां। नए साल की शुरुआत के बाद फरवरी 2026 भारतीय सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस महीने थिएटर्स में ऐसी फिल्मों की झड़ी लगने जा रही है, जो हर तरह के दर्शकों के टेस्ट को पूरा करेगी। रोमांस, थ्रिलर, कॉमेडी और इतिहास से भरपूर कहानियां फरवरी के बॉक्स ऑफिस को पूरी तरह गुलजार करने के लिए तैयार हैं। अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो रिलीज डेट अभी से नोट कर लें।
6 फरवरी: थ्रिल और कॉमेडी का डबल डोज
फरवरी की शुरुआत 6 तारीख को तीन फिल्मों के साथ होगी। संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की दमदार जोड़ी एक बार फिर डार्क थ्रिलर ‘वध 2’ में नजर आएगी, जो आम जिंदगी के पीछे छिपे अपराध की सच्चाइयों को उजागर करेगी। इसी दिन टीवी की लोकप्रिय कॉमेडी का फिल्मी अवतार ‘भाबीजी घर पर हैं! फन ऑन द रन’ दर्शकों को ठहाकों से भरपूर फैमिली एंटरटेनमेंट देगा। वहीं ‘पारो पिनाकी की कहानी’ प्यार, दर्द और रहस्य के बीच झूलती एक संवेदनशील लव-थ्रिलर के रूप में रिलीज होगी।
13 फरवरी: रोमांस और थ्रिल का तड़का
वैलेंटाइन वीक के करीब 13 फरवरी को दो बड़ी फिल्में रिलीज होंगी। बेजॉय नाम्बियार के निर्देशन में बनी ‘तू या मैं’ रोमांस और सर्वाइवल थ्रिल का अनोखा मिश्रण पेश करेगी, जिसमें शनाया कपूर और आदर्श गौरव लीड रोल में हैं। वहीं शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ओ रोमियो’ एक्शन, इमोशन और रॉ अवतार के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इतिहास और सामाजिक मुद्दों की झलक
19 फरवरी को ऐतिहासिक फिल्म ‘वीर मुरारबाजी – द बैटल ऑफ पुरंदर’ मराठा वीरता की गाथा बड़े पर्दे पर लाएगी। 20 फरवरी को ‘दो दीवाने सहर में’ शहरी जिंदगी के बीच पनपते प्यार की कहानी दिखाएगी। महीने के अंत में 27 फरवरी को ‘बियॉन्ड द केरला स्टोरी’ गंभीर सामाजिक मुद्दों के साथ दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी।कुल मिलाकर फरवरी 2026 का बॉक्स ऑफिस हर जॉनर के दर्शकों के लिए फुल एंटरटेनमेंट पैक लेकर आ रहा है।

