Arijit Singh
मुंबई, एजेंसियां। पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। मंगलवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। पोस्ट में अरिजीत ने लिखा कि इतने वर्षों तक दर्शकों से मिले प्यार और समर्थन के लिए वे आभारी हैं, लेकिन अब वे प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं करेंगे। उन्होंने लिखा, “मैं इसे यहीं खत्म कर रहा हूं। यह एक शानदार सफर रहा।”
संन्यास की वजह नहीं की स्पष्ट
अपनी पोस्ट में अरिजीत सिंह ने यह साफ नहीं किया कि उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने का फैसला क्यों लिया। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि यह निर्णय जल्दबाजी में नहीं लिया गया है, बल्कि लंबे समय से इस पर विचार चल रहा था। उनका मानना है कि अब आगे बढ़ने और कुछ नया करने का यह सही समय है।
अब क्या करेंगे अरिजीत सिंह
प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने के बाद अरिजीत सिंह इंटरनेशनल म्यूजिक प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगे। वे 2027 में ग्लोबल कोलेबोरेशन के तहत विभिन्न देशों के कलाकारों के साथ काम करने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा वे वर्ल्ड टूर पर जाएंगे, जिसमें लाइव शोज़ के साथ वर्चुअल रियलिटी कॉन्सर्ट्स भी शामिल होंगे। अरिजीत अपने नए गाने और एल्बम्स को सीधे दर्शकों तक पहुंचाने पर भी फोकस करेंगे और फिल्मों से अलग इंडिपेंडेंट म्यूजिक व फ्यूजन प्रोजेक्ट्स में सक्रिय रहेंगे।
विवादों से भी रहा है नाता
अरिजीत सिंह कई बार विवादों में भी रहे हैं। साल 2014 के एक अवॉर्ड शो में सलमान खान के साथ उनकी नोकझोंक चर्चा में रही थी, जिसके बाद फिल्म ‘सुल्तान’ से उनका गाना हटा दिया गया था। हालांकि बाद में सलमान खान ने सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया कि दोनों के बीच गलतफहमी थी और अब उनके रिश्ते सामान्य हैं।
‘गेरुआ’ गाने को लेकर भी उठा था विवाद
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ‘दिलवाले’ फिल्म का गाना ‘गेरुआ’ गाने के बाद भी अरिजीत विवादों में आए थे। उस समय कुछ कॉन्सर्ट्स कैंसिल होने पर राजनीतिक आरोप लगे, हालांकि बाद में आयोजकों ने तकनीकी और प्रशासनिक कारणों की बात कही।
शानदार रहा अरिजीत का करियर
25 अप्रैल 1987 को पश्चिम बंगाल के जीयागंज में जन्मे अरिजीत सिंह ने करीब 700 से ज्यादा गाने गाए हैं। उन्होंने हिंदी, बंगाली, तेलुगु समेत कई भाषाओं में अपनी आवाज दी है। अपने करियर में वे 2 नेशनल अवॉर्ड, 8 फिल्मफेयर सहित 122 से अधिक पुरस्कार जीत चुके हैं। प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास के बावजूद उनके प्रशंसकों को उम्मीद है कि अरिजीत अपनी आवाज से नए मंचों पर जादू बिखेरते रहेंगे।
