Drishyam 3: ‘कहानी अभी खत्म नहीं हुई…’ अजय देवगन ने किया ‘दृश्यम 3’ का ऐलान

Anjali Kumari
2 Min Read

Drishyam 3

मुंबई, एजेंसियां। अजय देवगन की सुपरहिट सस्पेंस-थ्रिलर फ्रेंचाइजी ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। मेकर्स ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर ‘दृश्यम 3’ की घोषणा कर दी है और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। अजय देवगन स्टारर यह फिल्म 2 अक्तूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मेकर्स ने जारी किया टीजर

मेकर्स की ओर से जारी किए गए 1 मिनट 13 सेकंड के वीडियो ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस वीडियो में अजय देवगन की दमदार आवाज में विजय सलगांवकर का वॉइस ओवर सुनाई देता है, जिसमें वह अपने परिवार की अहमियत और अब तक की कहानी की झलक साझा करते हैं। विजय कहता है, “मेरा सच, मेरा सही सिर्फ मेरी फैमिली है।” वीडियो के अंत में उनका डायलॉग “कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, आखिरी हिस्सा अभी बाकी है” यह साफ संकेत देता है कि इस बार भी कहानी नए मोड़ और रहस्यों से भरी होगी।बता दे ‘दृश्यम 3’ का निर्देशन अभिषेक पाठक कर रहे हैं, जिन्होंने दूसरे पार्ट का भी निर्देशन किया था। फिल्म की कास्ट को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां ‘दृश्यम 2’ खत्म हुई थी। दर्शकों की नजर इस बात पर भी टिकी है कि क्या अक्षय खन्ना इस बार भी फिल्म में नजर आएंगे या नहीं।

‘दृश्यम’ एक रीमेक है

गौरतलब है कि ‘दृश्यम’ मूल रूप से मोहनलाल की मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक है। हिंदी में इसका पहला पार्ट 2015 में और दूसरा पार्ट 2022 में रिलीज हुआ था, दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल रहे। अब चार साल बाद ‘दृश्यम 3’ के साथ विजय सलगांवकर एक बार फिर दर्शकों को चौंकाने के लिए तैयार हैं।

Share This Article