Varun Tej becomes father: पापा बने अभिनेता वरुण तेज, अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी ने बेटे को दिया जन्म

Anjali Kumari
2 Min Read

Varun Tej becomes father:

हैदराबाद, एजेंसियां। साउथ एक्टर वरुण तेज और उनकी पत्नी, एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी पेरेंट्स बन गए हैं। लावण्या ने 10 सितंबर 2025 को एक बेटे को जन्म दिया। इस खुशखबरी को कपल ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा कर फैंस के साथ शेयर किया। फोटो में लावण्या अपने बेटे को गोद में लिए नजर आ रही हैं, वहीं वरुण तेज प्यार से उनका माथा चूमते दिख रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा – “हमारा लिटिल मैन, 10.09.2025.”

Varun Tej becomes father: दादा बने सुपरस्टार चिरंजीवी

वरुण तेज के अंकल और साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी पोते के जन्म से बेहद खुश हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपने पोते को गोद में लिए नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – “इस दुनिया में आपका स्वागत है, नन्हे बच्चे! कोनिडेला परिवार में नन्हे मेहमान का बहुत-बहुत स्वागत है।”

Varun Tej becomes father: परिवार और फिल्म इंडस्ट्री से मिली बधाई

चिरंजीवी ने आगे लिखा कि यह खुशी नागबाबू और पद्मजा के लिए भी खास है, क्योंकि अब वे प्राउड ग्रैंडपेरेंट्स बन गए हैं। उन्होंने बच्चे की अच्छी सेहत और खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से भी कपल को ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं। रकुल प्रीत सिंह ने लिखा – “मुबारक हो गाइज, तुम दोनों के लिए बहुत खुश हूं।” वहीं श्रिया सरन और सामंथा प्रभु ने भी बधाई दी।

इसे भी पढ़ें

Healthy Women Empowered Family: जन्मदिन पर PM मोदी लॉन्च करेंगे ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’ अभियान


Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं