Rangeela is back: आमिर खान की ‘रंगीला’ की वापसी, 30 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार

Juli Gupta
2 Min Read

Rangeela is back:

मुंबई, एजेंसियां। आमिर खान की ‘रंगीला’ की वापसी। 30 साल बाद फिर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार। राम गोपाल वर्मा ने की री-रिलीज की घोषणा अब 4K डॉल्बी फॉर्मेट में आएगी फिल्म। 1995 की सुपरहिट फिल्म ‘रंगीला’ अब री-रिलीज हो रही है, वो भी 4K डॉल्बी क्वालिटी में। निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा की और नया पोस्टर भी साझा किया। फिल्म में लीड रोल में आमिर खान (मुन्ना), उर्मिला मातोंडकर (मिली) और जैकी श्रॉफ (राज कमल) हैं।

फिल्म की कहानी:

‘रंगीला’ एक लव ट्रायंगल है, जिसमें मिली एक्ट्रेस बनने का सपना देखती है। मुन्ना, एक अनाथ और टिकट ब्लैकर, उसका दोस्त है जो चुपचाप उससे प्यार करता है। कहानी तब मोड़ लेती है जब सुपरस्टार राज कमल उसकी जिंदगी में आता है और तीनों के बीच भावनाओं की जंग शुरू हो जाती है।

फिल्म का सफर और सफलता:

8 सितंबर 1995 को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। ए.आर. रहमान का संगीत बड़ी हिट साबित हुआ – “तन्हा तन्हा”, “यायो रे”, “मंगला मंगल” जैसे गाने आज भी पॉपुलर हैं।

रंगीला 4K डॉल्बी में री-रिलीज

“रंगीला 4K डॉल्बी में री-रिलीज हो रही है। आमिर खान, जैकी श्रॉफ, उर्मिला मातोंडकर और ए.आर. रहमान को इसके लिए बधाई। रंग फिर से वापस आ रहे हैं।” री-रिलीज की तारीख जल्द घोषित होगी। फैंस के लिए ‘रंगीला’ एक बार फिर से थियेटर में देखने का सुनहरा मौका!

इसे भी पढ़े

सरकारी नौकरीः बिना परीक्षा ही DRDO कर रहा नियुक्ति, जल्द करें अप्लाई

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं