आगरा, एजेंसियां। आगरा के ताजमहल में घुसकर दो युवकों ने मुख्य मकबरे पर ऊपर से जल चढ़ाया। दीवार पर ओम का स्टीकर भी चिपकाया।
युवकों ने दावा किया कि वे बोतल में गंगाजल लाये थे। उन्होंने इसका वीडियो भी बनाया, जिसमें वे कहते हैं कि अब अंतिम पड़ाव पर पहुंच गए हैं। हर-हर महादेव।
CISF ने दोनों युवकों को आगरा पुलिस के हवाले कर दिया। ये अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता श्याम और वीनेश कुंतल हैं।
मथुरा के रहने वाले हैं। हिंदू महासभा का दावा है कि ये ताजमहल नहीं, तेजोमहालय शिव मंदिर है।
हिरासत में लिये गये दोनों युवक
DCP आगरा सिटी सूरज राय ने बताया- 2 युवक ताजमहल के अंदर गए। उन्होंने बोतल से परिसर में जल गिराया।
CISF ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। CISF की ओर से लिखित तहरीर पर दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें
मुजफ्फरनगर में कांवड़ खंडित होने पर बवाल, नाराज कांवड़ियों ने मचाया हंगामा