दोनों के बीच 400+ की साझेदारी
मुल्तान, एजेंसियां। इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे का पहला मुकाबला मुल्तान में खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले का चौथा दिन है। पहले सेशन का खेल जारी है।
लंच तक इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 3 विकेट पर 658 रन बना लिए हैं। जो रूट और हैरी ब्रूक की जोड़ी क्रीज पर है।
दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 400 रन से ज्यादा की साझेदारी कर ली है। रूट 252 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। हैरी ब्रूक ने भी डबल सेंचुरी पूरी कर ली है।
पाकिस्तान ने बनाये थे 556 रनः
इंग्लिश टीम ने दिन की शुरुआत 492/3 के स्कोर की थी। पाकिस्तान पहली पारी में 556 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 102 रन से ज्यादा की बढ़त बना ली है।
इसे भी पढ़ें