क्रिकेट जगत में फैली शोक की लहर
नई दिल्ली, एजेंसियां। इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम थोर्पे (Graham Thorpe) का निधन हो गया है। 55 साल के इंग्लिश क्रिकेटर लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे।
इसी महीने की पहली तारीख को उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया था। इंग्लैंड की तरफ से 100 टेस्ट खेल चुके थोर्पे ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेला था।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बैटर ग्राहम थोर्पे के निधन की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।
इंग्लैंड की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल है। उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ 5 टेस्ट खेला था।
ग्राहम थोर्पे का अंतरराष्ट्रीय करियर
इंग्लैंड के बैटर ग्राहम थोर्पे ने साल 1993 से 2005 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेला। अपने करियर में उन्होंने कुल 100 टेस्ट और 82 वनडे मैच खेला।
टेस्ट में 179 पारियों में 16 शतक और 39 अर्धशतक के साथ 44.66 की औसत से 6744 रन बनाए।
टेस्ट करियर में ग्राहम थॉर्प का उच्चतम स्कोर 200 नॉट आउट रहा। वहीं वनडे में उन्होंने 77 मुकाबले में 37.18 की औसत से कुल 2380 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ का निधन, पीएम ने जताया शोक