पटना, एजेंसियां। बिहार से जम्मू जा रही ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। चलती हुई एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन अचानक से बोगियों से अलग हो गया। बोगियों को छोड़कर इंजन 3 किलोमीटर तक आगे भागता रहा।
इसके बाद इसके चालक को सूचना मिली कि वो बिना बोगियों के इंजन को दौड़ा रहा है। उसने इंजन रोका इसके बाद उसे पीछे लाकर वापस कोच से जोड़ा गया। इस दौरान ट्रेन में लगभग 3000 यात्री सवार थे।
यह घटना पंजाब के खन्ना, लुधियाना के पास हुई है। ट्रेन पटना से खुली थी और जम्मू जा रही थी।
अर्चना एक्सप्रेस नामक ट्रेन हादसे के समय पटना से जम्मू जा रही थी। इसका नंबर 12355/56 है। जम्मू जाने के क्रम में सरहिंद जंक्शन पर गाड़ी का इंजन बदला गया। इसके बाद खन्ना में इंजन बोगियों से अलग हो गया और करीब तीन किलोमीटर तक ऐसे ही दौड़ता रहा।
यह हादसा आज सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर हुआ। चालक को ट्रैक पर काम कर रहे की मैन ने शोर मचा कर सिर्फ इंजन होने की सूचना दी।
बता दें कि इससे पहले 25 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कठुआ में इसी तरह की एक घटना हुई थी। कठुआ में रेलवे स्टेशन से एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के पंजाब की ओर चल पड़ी थी।
इस बीच ट्रेन लगभग 84 किलोमीटर तक दौड़ती रही। तकनीशियनों की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन को पंजाब के मुकेरियां में किसी तरह रोका गया। मामले की जांच हुई और इसके बाद कई रेल अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया।
इसे भी पढ़ें