नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी फंडिंग में अनियमितता के लिए बीबीसी के खिलाफ विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी ईडी ने यह जानकारी दी है। एक अधिकारी ने बताया कि ईडी ने कथित विदेशी मुद्रा विनिमय उल्लंघन के लिए बीबीसी इंडिया के खिलाफ फेमा के तहत मामला दर्ज किया है।
सूत्रों ने बताया कि कंपनी की ओर से कथित प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के उल्लंघन की जांच की जा रही है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब आयकर विभाग ने फरवरी में दिल्ली स्थित बीबीसी कार्यालय परिसरों का सर्वे किया था।
आयकर विभाग के प्रशासनिक निकाय केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने उस समय कहा था कि मीडिया समूह बीबीसी की ओर से भारत में संचालित विभिन्न संस्थाओं की ओर से दिखाये गये आय और लाभ के आंकड़े भारत में उनके परिचालन के अनुरुप नहीं हैं और उसकी विदेशी इकाईयों ने विदेश भेजी गयी कुछ रकम पर कर का भुगतान नहीं किया है।