Encounter in Kishtwar:
श्रीनगर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के दुल इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। खुफिया इनपुट पर शुरू हुए इस ऑपरेशन में शुरुआती घंटों में ही फायरिंग हुई। सूत्रों के अनुसार, इलाके में 2-3 पाकिस्तानी आतंकी छिपे हुए हैं।
गोलीबारी जारीः
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कार्प्स के अनुसार, खुफिया जानकारी के आधार पर किश्तवाड़ के दुल इलाके में एक ऑपरेशन शुरू किया गया है। इसी दौरान सेना के जवानों और आतंकवादियोंसे के बीच फायरिंग हो रही है।
2-3 पाकिस्तानी आतंकी छिपे हैः
जानकारी के मुताबिक इस इलाके में दो से तीन पाकिस्तानी आतंकियों के छिपे होने का संदेह है। सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और ऑपरेशन अब भी जारी है।
कुलगाम में 10 दिन से मुठभेड़ जारीः
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ 10वें दिन में पहुंच गई, जो घाटी के सबसे लंबे आतंकवाद-रोधी अभियानों में से एक बन गई है। शुक्रवार-शनिवार की रात हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद और दो घायल हुए, जबकि अब तक कुल दस जवान घायल हो चुके हैं। अधिकारियों ने एक आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि की है, हालांकि स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार 1 अगस्त से चल रहे इस अभियान में दो आतंकवादी मारे गए हैं।
इसे भी पढ़ें
पत्रकार मुकेश हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार