2-3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका, पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के 6 सहयोगी गिरफ्तार
श्रीनगर, एजेंसियां। कश्मीर में कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। एक सैनिक और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
दोनों को श्रीनगर बेस अस्पताल ले जाया गया है। दो-तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
कश्मीर जोन पुलिस ने शनिवार सुबह 7:05 बजे X पर पोस्ट के जरिए मुठभेड़ की जानकारी दी थी।
बताया गया कि पुलिस और सेना ने जॉइंट ऑपरेशन के तहत आदिगाम में सर्च ऑपरेशन चलाया था। इसी दौरान आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।
दूसरी तरफ, पुलिस ने शुक्रवार को पुलवामा के अवंतीपोरा में टेरर मॉड्यूल का खुलासा किया। पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 6 आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कियाI
ये युवाओं को आतंकवाद की ट्रेनिंग देते थे। इनके पास से 5 IED, 30 डेटोनेटर, IED की 17 बैटरी, 2 पिस्टल, 3 मैगजीन, 25 राउंड, 4 हैंड ग्रेनेड और 20 हजार कैश बरामद हुआ है।
इसे भी पढ़ें
जम्मू – कश्मीर के बारामूला में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी ढेर