Encounter in Chaibasa:
चाईबासा। चाईबासा जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ बुधवार की सुबह सौता के जंगली और पहाड़ी इलाके में हुई। इस मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया है। सुरक्षाबलों ने मौके से एक एसएलआर राइफल भी बरामद किया है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने चलाई गोलीः
जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। जवानों को देखते ही नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी फायरिंग की। इस दौरान पुलिस की गोली से एक नक्सली मारा गया।
नक्सल प्रभावी क्षेत्रों में चलाया जा रहा अभियानः
चाईबासा के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह मुठभेड़ इसी सर्च ऑपरेशन का हिस्सा है। फिलहाल सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है और अन्य नक्सलियों की तलाश जारी है।
इसे भी पढ़ें
पत्रकार मुकेश हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार