Terrorists encounter in Kulgam:
कुलगाम, जम्मू-कश्मीर, एजेंसियां। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह मुठभेड़ सोमवार को गुद्दर जंगल क्षेत्र में शुरू हुई। सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में एक आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है, जबकि सेना का एक जेसीओ घायल हुआ है। अभी भी क्षेत्र में संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी के चलते सर्च ऑपरेशन जारी है।
Terrorists encounter in Kulgam: जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों की गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना की 9 आरआर और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया। जब सुरक्षा बल संदिग्ध ठिकाने के करीब पहुंचे, तो छिपे हुए आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारी अनुमान लगा रहे हैं कि अभी 2-3 आतंकवादी क्षेत्र में छिपे हुए हैं।
Terrorists encounter in Kulgam: कुलगाम में जारी ऑपरेशन के दौरान
वहीं, कुलगाम में जारी ऑपरेशन के दौरान आर.एस.पुरा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिया भी गिरफ्तार किया गया। बीएसएफ के जवानों ने रविवार रात ऑक्ट्रोई चौकी के पास सरगोधा, पाकिस्तान निवासी सिराज खान को देखा और चुनौती देने पर उसे पकड़ लिया। उसके पास से पाकिस्तानी मुद्रा के नोट भी बरामद हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के मकसद का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है।यह घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को और तेज करने की दिशा में लिया गया एक कदम माना जा रहा है। सुरक्षा बल पूरे इलाके में सतर्क हैं और नागरिकों को भी सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें