लातेहार के जंगल में चली 100 राउंड गोलियां
लातेहार। झारखंड के लातेहार में सोमवार की सुबह पुलिस और जेजेएमपी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। दोनों ओर से 100 राउंड से अधिक गोलियां चली हैं।
इस मुठभेड़ में झारखंड पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं। दोनों घायल जवानों को तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दस्ते के साथ पहुंचा था जेजेएमपी सुप्रीमो पप्पू लोहराः
घटना सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह पंचायत के बोखाखाड़ जंगल की है। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा अपने दस्ते के साथ जंगल में घूम रहा है।
इस सूचना पर पुलिस की ओर से सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस को देखते फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई।
इसे भी पढ़ें
गढ़वा में पुल निर्माण स्थल पर नक्सलियों का हमला, तोड़फोड़ मचाई, मजदूरों से मारपीट