पटना, एजेंसियां। बिहार में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार सक्रिय हो रही है और पटना में एक बड़ी मुठभेड़ की घटना सामने आई है। राजधानी पटना के मनेर थाना क्षेत्र के सूअरमरवा इलाके में शुक्रवार को तड़के करीब तीन बजे पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात अपराधी सोनू कुमार घायल हो गया। इस मुठभेड़ में सोनू कुमार के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।उसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया।
पुलिस की कार्रवाई में एक कुख्यात अपराधी घायल
घटना की जानकारी मिलते ही पटना पश्चिम सिटी एसपी सरथ आर एस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल अपराधी सोनू कुमार को पकड़ा और उसे इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा। इस मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान अन्य अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता साबित हो सकती है, क्योंकि सोनू कुमार बिहार पुलिस के टॉप 10 कुख्यात अपराधियों में शुमार था।
घटना का खुलासा और मुठभेड़ की जानकारी
पटना पश्चिम सिटी के एसपी सरथ आर एस ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मनेर थाना क्षेत्र के सूअरमरवा गांव में कुछ अपराधी मौजूद हैं, जिसमें सोनू कुमार भी शामिल था। सूचना मिलने के बाद दानापुर के एएसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई, जिसमें पटना एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) भी शामिल थी। टीम ने इलाके में घेराबंदी की और जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें
बिहारः केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के भांजे की गोली मारकर हत्या, बहन भी घायल