श्रीनगर, एजेंसियां। बांदीपोरा के अरागम इलाके में रविवार रात आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया है।
1-2 आतंकियों के जंगल में छुपे होने की आशंका है। स्थानीय पुलिस और भारतीय सेना के जवान जंगल की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, देर रात अरागाम इलाके में 13 राष्ट्रीय राइफल्स के एक गश्ती दल ने संदिग्ध गतिविधि देखी, जिसके बाद सर्च अभियान मुठभेड़ में बदल गया।
सरकार और सेना एक्शन में
जम्मू कश्मीर में लगातार हो रहे आतंकी हमलों के बाद सरकार और सेना एक्शन में आ गए हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बड़ी बैठक की।
इस बैठक में हाल ही में हुई कई आतंकी हमलों और आगामी अमरनाथ तीर्थयात्रा को केंद्र में रखकर घाटी में सुरक्षा की समीक्षा की गई। करीब पांच घंटे चली इस बैठक में कश्मीर से आतंकवाद को खत्म करने पर चर्चा हुई।
बीते दिनों 4 बड़ी आतंकी घटनाएं घटी
पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के जम्मू क्षेत्र में चार चरमपंथी घटनाएं सामने आई। सबसे पहले रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। जिससे बस खाई में गिर गई।
पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई। रियासी के बाद जम्मू के ही कठुआ और डोडा में आतंकी हमला हुआ।
पुलिस के मुताबिक कठुआ में जो हमला हुआ उसमें दो आतंकी मारे गए। सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हुआ।
वहीं, डोडा ज़िले में सुरक्षाबलों और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ में 7 जवान घायल हो गए। जबकि आतंकियों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
इन आतंकी हमलों के बीच बुधवार को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में दो आतंकियों को देखा गया था, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने यहां सर्च ऑपरेशन शुरु किया।
इसे भी पढ़ें