अफगानिस्तान ने 20 रन से हराया
मस्कट, एजेंसियां। इंडिया-ए की टीम इमर्जिंग एशिया कप 2024 से बाहर हो गई है। मस्कट के अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड में अफगानिस्तान-ए ने भारत को सेमीफाइनल में 20 रन से हरा दिया।
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी।
श्रीलंका से फाइनल खेलेगी अफगान टीमः
अब 27 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान-ए का सामना श्रीलंक-ए से होगा। एक अन्य सेमीफाइनल में श्रीलंका-ए ने पाकिस्तान-ए को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
इसे भी पढ़ें
PAK बोर्ड ने BCCI भेजा पत्र, कहा- टीम इंडिया चाहे तो हर मैच खेलकर लाहौर से स्वदेश लौट सकती है