न्यूयार्क, एजेंसियां। अमेरिकी उद्योगपति और स्पेसएक्स, टेस्ला जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक एलन मस्क का भारत दौरा टल गया है।
यह जानकारी खुद एलन मस्क ने ट्वीट करके दी है। बता दें कि उन्हें इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करना था।
साथ ही, वो भारत में टेस्ला के एंट्री से जुड़ी घोषणा भी करने वाले थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला की तिमाही रिपोर्ट सामने आयी है।
इसमें कंपनी के कारों की बिक्री पर असर पड़ता दिखा है। कंपनी के परफॉर्मेंस को लेकर 23 अप्रैल को एक प्रेस कांफ्रेंस होनी है।
इसमें एलन मस्क सवालों का जवाब देंगे। समझा जा रहा है कि इसी कारण से उन्होंने भारत की यात्रा टाल दी है।
टेस्ला के सीईओ ने अभी यात्रा कैंसिल होने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दुर्भाग्य से टेस्ला के भारी दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी होगी, लेकिन मैं इस साल के अंत में यात्रा के लिए बहुत उत्सुक हूं।
उनकी यात्रा कैंसिल होने से उनकी टीम सरकारी अधिकारियों और इंडस्ट्री रिप्रेजेंटेटिव्स से मुलाकात भी कैंसिल हो गयी है।
इसे भी पढ़ें