Palamu Elephant: शरीर में लगी चिप के जरिए मिला लोकेशन
पलामू, एजेंसियां। पलामू से चोरी हुई हथिनी को पुलिस ने बिहार के छपरा जिले के अमनौर से बरामद कर लिया है। यह हथिनी अमनौर के पहाड़पुर निवासी गोरख सिंह को 27 लाख रुपए में बेची गई थी।
हथिनी की चोरी की शिकायत उसके असली मालिक, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी नरेंद्र कुमार शुक्ला ने 12 सितंबर को पलामू सदर थाना में दर्ज कराई थी।
ऐसे मिला सुरागः
हथिनी में लगी चिप के जरिए उसकी लोकेशन का सुराग मिला, जिसके बाद वह एक घर के बरामदे में बंधी हुई मिली।
महावत ने ही कर दिया था हथिनी का सौदाः
मामले की शुरुआत 11 अगस्त से हुई, जब नरेंद्र कुमार शुक्ला जोरकट इलाके में अपने महावत और हथिनी से मिले थे। लेकिन, 13 अगस्त को दोबारा लौटने पर महावत हथिनी समेत गायब था।
काफी खोजबीन के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई। इसके बावजूद शुक्ला ने खुद हथिनी की तलाश जारी रखी। उन्होंने उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार के नेपाल बॉर्डर और छपरा तक खोजबीन की। आखिरकार हथिनी की जानकारी मिलने पर उन्होंने पलामू पुलिस को सूचना दी।
पलामू पुलिस की टीम पहुंची छपराः
सूचना मिलते ही पलामू पुलिस की टीम छपरा पहुंची। स्थानीय थाना व वन विभाग के सहयोग से हथिनी को बरामद कर लिया। जांच में सामने आया कि महावत ने मालिक के परिचितों के साथ मिलकर हथिनी का सौदा गुपचुप तरीके से कर दिया था।
इसे भी पढ़ें