आरा। भोजपुर जिले के आरा एवं बक्सर जिले से पशु तस्करी का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने इन दोनो जिलों से हाथी के तीन बेशकीमती दांत बरामद कए हैं।
साथ ही पशु तस्करी से जुड़े अन्य अंग भी यहां मिले हैं। जिसकी कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। इस मामले में वन विभाग की टीम ने करीब आठ सदस्यों को पकड़ा है। जिनसे गहराई से अभी पूछताछ चल रही है।
भोजपुर-बक्सर एरिया के वन विभाग के डीएफओ विकास अहलावत ने बताया कि बरामद तीनों दांत का वजन करीब 55 किलो के आसपास है। इसमें एक दांत आरा से एवं दो दांत बक्सर जिले से मिले हैं।
टीम पूछताछ कर हाथी के दांत की खरीद-बिक्री करने वाले गैंग से जुड़े नेटवर्क को खंगाल रही है। अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल की सूचना पर हरकत में आई टीम
उन्होंने बताया कि वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल, ब्यूरो, दिल्ली से गुप्त सूचना मिली थी कि आरा और बक्सर के ब्रह्मपुर में हाथ के दांत की खरीद-बिक्री की जा रही है। इसके बाद टीम गठित कर पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को आरा व बक्सर के ब्रह्मपुर मेें छापेमारी की गई।
आरा टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज, सब्जी गोला मोहल्ला में छापेमारी कर करीब 30- 35 किलो का हाथ का एक दांत बरामद किया गया। इस मामले में टीम सब्जी गोला, मीरगंज से उपेन्द्र सिंह,
आशीष कुमार, नरेन्द्र सिंह, आकाश के अलावा छीने गांव के उदय भान सिंह, एवं जगदेवनगर के प्रदीप कुमार को हिरासत मेें लेकर पूछताछ की जा रही है।
इसे भी पढ़ें