समय से 6 महीने पहले हो रहे चुनाव
लंदन, एजेंसियां। ब्रिटेन में आज आम चुनाव हैं। कंजर्वेटिव पार्टी से भारतीय मूल के ऋषि सुनक और लेबर पार्टी से कीर स्टार्मर प्रधानमंत्री पद के लिए आमने-सामने हैं।
अगले 5 साल तक ब्रिटेन का भविष्य तय करने के लिए आज 5 करोड़ वोटर्स सांसदों का चुनाव करेंगे।
PM सुनक ने 22 मई को देश में चुनाव की घोषणा की थी। ये इलेक्शन्स तय समय से 6 महीने पहले कराए जा रहे हैं।
वोटिंग शुरू
ब्रिटेन में वोटिंग गुरुवार सुबह 7 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 11:30 बजे) शुरू हुई, जो रात 10 बजे (भारत में रात 2:30 बजे) खत्म होगी।
ब्रिटेन में बैलट पेपर के जरिए मतदान होता है। ब्रिटेन के चुनाव में न केवल वहां के नागरिक बल्कि UK में रहने वाले कॉमनवेल्थ देशों के नागरिक जैसे भारतीय, पाकिस्तानी, ऑस्ट्रेलियाई भी मतदान कर सकते हैं।
कल आ जायेंगे नतीजे
वोटिंग खत्म होने के ठीक बाद अलग-अलग मीडिया हाउस एग्जिट पोल देना शुरू कर देंगे। देश में रातभर पोलिंग स्टेशन्स पर वोटों की गिनती होगी।
इसके बाद 5 जुलाई के तड़के यह साफ हो जाएगा कि चुनाव में कौन-सी पार्टी ने जीत दर्ज की।
सुनक पिछड़ते दिख रहे
14 साल से ब्रिटेन पर राज कर रही सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी इस बार के चुनाव में हारती नजर आ रही है।
इलेक्शन से पहले हुए अलग-अलग सर्वे में विपक्ष की लेबर पार्टी को बहुमत मिलता दिखाया गया है।
इसे भी पढ़ें
ब्रिटेन में विपक्षी नेता ने सुनक को पाकिस्तानी कहा और गाली भी दी, बोले- वह किसी काबिल नहीं