पटना, एजेंसियां। मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) का चुनाव चिन्ह बदल गया है।
वीआईपी अब नाव पर नहीं बल्कि लेडीज पर्स के चिन्ह पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी का नया चुनाव चिन्ह लेडीज पर्स आवंटित किया गया है।
इसी सिबंल के साथ पार्टी तीनों लोकसभा क्षेत्र में जाएगी। बता दें कि बीते शुक्रवार को ही मुकेश सहनी की पार्टी INDIA में शामिल हुए है।
निषादों के लिए आरक्षण की लड़ाई का दावा करने वाली वीआईपी (VIP) की एंट्री महागठबंधन में हो गई है।
सहनी की पार्टी को आरजेडी ने अपने कोटे से 3 सीट देने का ऐलान किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी पार्टी VIP को अपनी 26 सीटों में से 3 सीट देगी।
ये 3 सीट गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी है।
इसे भी पढ़ें