राहुल गांधी डिप्टी स्पीकर के पद पर अड़े
नई दिल्ली, एजेंसियां। लोकसभा स्पीकर का चुनाव होना अब तय है। इस पद को लेकर टीडीपी ने बड़ा बयान दिया है।
टीडीपी ने कहा कि डेमोक्रेसी शर्तों पर नहीं चलती। हम एनडीए के साथ हैं। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री और टीडीपी नेता राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि शर्तें रखना अच्छी बात नहीं है। लोकतंत्र शर्तों पर नहीं चलता।
जहां तक अध्यक्ष पद के चुनाव का सवाल है, एनडीए को जो करना चाहिए था, वह सबने किया। खास तौर पर राजनाथ सिंह जी ने वरिष्ठ नेता होने के नाते सभी से संपर्क किया।
उन्होंने विपक्ष से भी संपर्क किया और उनसे कहा कि हम ओम बिरला का नाम प्रस्तावित कर रहे हैं, इसलिए इसमें आपकी मदद चाहिए।
इसलिए जब उनकी मदद करने की बारी आई, तो उन्होंने शर्त रख दी कि हम तभी मदद करेंगे जब आप हमें डिप्टी स्पीकर का पद देंगे।
सशर्त आधार पर अध्यक्ष का समर्थन करने की कभी परंपरा नहीं रही। वे इसमें भी राजनीति करना चाहते हैं।
डिप्टी स्पीकर का पद मांग रहा इंडी गठबंधन
इधर, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हमने राजनाथ सिंह से कहा है कि हम उनके अध्यक्ष (उम्मीदवार) का समर्थन करेंगे, लेकिन परंपरा यह है कि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को दिया जाना चाहिए।
समझौते की संभावना समाप्त
इन दोनों नेताओं के बयान से पक्ष और विपक्ष में किसी तरह के समझौते के संभावना समाप्त जैसी हो गयी है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के समाप्त होने के बाद से लोकसभा में स्पीकर पद को लेकर तनातनी चल रही थी।
पहले नीतीश और टीडीपी नेता चंद्रप्रकाश नायडू ने इस पद को लेकर बयान दिये। टीडीपी ने कुछ समय के लिए बीजेपी पर स्पीकर का पद उनके नेता को देने के लिए दबाव बनाया, लेकिन बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं हुई। इसके बाद टीडीपी इस मुद्दे पर चुप हो गई।
इसे भी पढ़ें