Bihar Assembly Elections:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान आज सोमवार को किया जा सकता है। इसके लिए चुनाव आयोग ने आज शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
22 नवंबर तक पूरी करनी है चुनाव प्रक्रियाः
निर्वाचन आयोग को 22 नवंबर 2025 तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी है। इस बार सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने आयोग से आग्रह किया है कि वोटिंग छठ पर्व के तुरंत बाद कराई जाए। माना जा रहा है कि इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान हो सकता है।
पिछले चुनावों का हालः
पिछले दो चुनावों पर नजर डालें तो, 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में हुए थे। 20 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच मतदान हुआ था और नतीजे 10 नवंबर को आए थे। वहीं, 2015 में चुनाव पांच चरणों में हुए थे, जो 12 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चले थे, और नतीजे 8 नवंबर को घोषित किए गए थे।
CEC बोले बिहार में SIR पूरी तरह सफलः
इस बीच, बिहार में चुनाव तैयारियों को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने पटना में मीडिया से कहा कि बिहार में SIR (Systematic Information Revision) अभियान पूरी तरह सफल रहा है। यह मतदाता सूची को अपडेट करने की एक बड़ी पहल थी।
CEC ने कहा कि यह पहल 24 जून 2025 को शुरू हुई थी और तय समय पर पूरी कर ली गई। जिन मतदाताओं के नाम, पते या उम्र में बदलाव हुआ है, उन्हें अगले 15 दिनों में नया वोटर कार्ड जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब इस योजना को पूरे देश में लागू किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
Bihar Assembly elections: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा 6 अक्टूबर के बाद कभी भी