नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पूर्व भारतीय चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों को हटा दिया है।
साथ ही, चुनाव आयोग ने कई जगहों के रिक्त पदों को भी भरने का निर्देश दिया है। इसमें झारखंड के रांची जिला में ग्रामीण एसपी, डीआईजी पलामू और आईजी दुमका के पदों को भरने का निर्देश दिया है।
वहीं, देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को चुनाव से पूर्व हटा दिया है।
इन राज्यों के अधिकारियों को हटाया गयाः
- असम – डीएम, उदलगिरी
- बिहार – डीएम और एसपी, भोजपुर व डीएम और एसपी, नवादा
- झारखंड – एसपी देवघर और ग्रामीण एसपी, रांची, डीआईजी पलामू, आईजी दुमका के रिक्त पदों को भरने का निर्देश
- ओड़िशा – डीएम कटक व जगतसिंहपुर, एसपी अंगुल, बेहरामपुर, खुर्दा, राउरकेला, डीसीपी कटक और आईजी सेंट्रल
- आंध्र प्रदेश – डीएम कृष्णा, अनंतपुरम, तिरुपति के अलावा एसपी प्रकाशम, पलनाडू, चित्तोर, अनंथपुरमू, नेल्लौर और आईजीपी गुंटूर रेंज
इसे भी पढ़ें