नई दिल्ली, एजेंसियां। चुनाव आयोग ने बुधवार को एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को नोटिस जारी किया।
आयोग ने दोनों ही पार्टियों से भाषणों में मर्यादा बनाए रखने के लिए कहा है। आयोग ने दोनों पार्टियां के स्टार प्रचारकों को धार्मिक और सांप्रदायिक बयानबाजी न करने का निर्देश दिया है।
साथ ही भाजपा से उन प्रचार भाषणों को रोकने के लिए कहा है, जिनसे समाज में बंटवारा हो सकता है।
इसे भी पढ़ें