Election Commission:
पटना, एजेंसियां। दो अलग-अलग वोटर आईडी (EPIC नंबर) रखने के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी करते हुए इस पर स्पष्टीकरण मांगा है। इस संबंध में दीघा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने तेजस्वी यादव को पत्र भेजकर उनके द्वारा सार्वजनिक किए गए ईपिक नंबरों का विवरण मांगा है।
तेजस्वी ने कहा था कि उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं हैः
शनिवार को तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया था कि उनका ईपिक नंबर RAB 2916120 मतदाता सूची में मौजूद नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया था कि उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है। इसके जवाब में चुनाव आयोग ने उनके नाम के मौजूद होने के सबूत सार्वजनिक किए, जिसमें उनका नाम क्रमांक 416 पर दर्ज पाया गया, और संबंधित ईपिक नंबर RAB 0456228 था, जो 2015 की मतदाता सूची में भी शामिल था।
बीजेपी-जदयू कर रहे कार्रवाई की मांगः
तेजस्वी द्वारा साझा किया गया ईपिक नंबर और आयोग द्वारा दिखाया गया नंबर अलग होने के कारण अब उन पर दो अलग-अलग वोटर आईडी रखने के आरोप लग रहे हैं। बीजेपी और एनडीए की सहयोगी पार्टी जेडीयू ने इस पर कड़ा रुख अपनाते हुए इसे गंभीर अपराध बताया है और तेजस्वी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अब चुनाव आयोग ने औपचारिक रूप से इस पूरे मामले की जांच शुरू करते हुए तेजस्वी यादव से जवाब तलब किया है।
इसे भी पढ़ें