मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र के कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद को लेकर अपना रुख साफ कर दिया। शिंदे ने कहा, ‘मैंने मोदीजी-शाहजी को फोन किया।
उनसे कहा कि आपका जो भी फैसला होगा, हमें स्वीकार है। BJP की बैठक में आपका कैंडिडेट चुना जाएगा, वो भी हमें स्वीकार है। हम सरकार बनाने में अड़चन नहीं डालेंगे।
केंद्र में जाने के सवाल पर शिंदे ने कहा, ‘मैं महायुति सरकार के साथ हूं। राज्य में पार्टी को मजबूत बनाने का काम करुंगा।’
दिल्ली में महायुति की मीटिंग:
आज शिंदे, फडणवीस और अजित पवार दिल्ली में अमित शाह के साथ मीटिंग करेंगे। इसमें फडणवीस के नाम पर मुहर लग सकती है। विधानसभा चुनाव में महायुति ने 288 सीटों में से 230 पर जीत दर्ज की है। BJP को 132, शिवसेना शिंदे को 57 और NCP अजित पवार को 41 सीटें मिली थी।
इसे भी पढ़ें