रांची। झारखंड समेत पूरे देश में में ईद का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस्लाम में आस्था रखने वाले लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और समाज में शांति, सद्भाव, और एकता की दुआ मांगी।
इससे पहले राज्य भर के दरगाहों और मस्जिदों में नमाज पढ़ी गई। फिर सबने एक-दूसरे के गले लगकर ईद की बधाई दी।
बताते चलें कि शव्वाल महीने का चांद भारत में रविवार को नजर आया। इसके बाद सोमवार को ईद-उल-फितर मनाई जा रही है। तमाम मुस्लिम भाई बंधु और बच्चे भी नये कुर्ते पायजामें में कुछ अलग ही माहौल बना रहे हैं।
बता दें कि भारत में ईद की तारीख चांद के दीदार पर निर्भर करती है। 30 मार्च को सऊदी अरब में ईद मनाई जा चुकी है। रमजान के पवित्र महीने के समापन पर मनाया जाने वाला यह त्योहार चांद के दीदार पर आधारित होता है, इसलिए इसकी तिथि हर साल बदलती रहती है।
इसे भी पढ़ें