NEET PG 2025:
नई दिल्ली, एजेंसियां। नीट पीजी 2025 की काउंसलिंग का इंतजार कर रहे मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने नीट पीजी काउंसलिंग के तीसरे राउंड का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जिन उम्मीदवारों को पहले और दूसरे राउंड में सीट नहीं मिल पाई थी, उनके लिए यह बेहद अहम मौका माना जा रहा है।
26 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
एमसीसी के अनुसार, तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार 26 जनवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन केवल MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से ही किया जा सकेगा। तय तारीख के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
कट-ऑफ में बदलाव से बढ़ा मौका
इस साल नीट पीजी की क्वालिफाइंग कट-ऑफ को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। कट-ऑफ को माइनस 40 अंक तक घटाया गया है, जिससे एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के कई उम्मीदवार, यहां तक कि जीरो पर्सेंटाइल वाले छात्र भी काउंसलिंग में शामिल हो सकेंगे। इससे तीसरे राउंड में सीट मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
किन कोर्स में मिलेगा दाखिला
तीसरे राउंड की काउंसलिंग के जरिए देशभर के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्स की खाली सीटों पर दाखिला दिया जाएगा। जो सीटें पहले दो राउंड में नहीं भर पाई थीं, उन्हें इस चरण में अलॉट किया जाएगा।
चॉइस फिलिंग और रिजल्ट डेट
उम्मीदवार 16 जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक कॉलेज और कोर्स की चॉइस भर सकते हैं। चॉइस लॉक करने की आखिरी तारीख 26 जनवरी है। सीट आवंटन का रिजल्ट 29 जनवरी 2026 को जारी किया जाएगा।
कॉलेज में रिपोर्टिंग कब
जिन उम्मीदवारों को सीट अलॉट होगी, उन्हें 30 जनवरी से 6 फरवरी 2026 के बीच अपने आवंटित कॉलेज में सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ रिपोर्ट करना होगा। समय पर रिपोर्ट न करने पर सीट रद्द हो सकती है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
उम्मीदवार MCC की वेबसाइट पर जाकर PG Medical सेक्शन में लॉग इन करें, नई रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें, चॉइस भरें और समय रहते लॉक करना न भूलें। आवेदन का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

