Jharkhand Exam Update: माध्यमिक आचार्य परीक्षा 2025 में 60.66% उपस्थिति, सेकेंड पेपर आज से

Anjali Kumari
2 Min Read

Jharkhand Exam Update

रांची। झारखंड प्रशिक्षित माध्यमिक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के तहत प्रथम पत्र की परीक्षा में 60.66 फीसदी अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज की गई। यह परीक्षा राज्यभर के 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कुल 5013 अभ्यर्थियों में से 3042 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1971 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। राज्य में माध्यमिक आचार्य के 1373 पदों पर नियुक्ति के लिए यह परीक्षा प्रक्रिया 15 जनवरी से चल रही है। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित (CBT) प्रणाली पर किया जा रहा है।

द्वितीय पत्र की परीक्षा 19 से 24 जनवरी तक

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने बताया कि द्वितीय पत्र की परीक्षा 19 जनवरी से 24 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा तिथि और केंद्र से संबंधित जानकारी उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर उपलब्ध करा दी गई है।

परीक्षा केंद्रों की अव्यवस्था पर अभ्यर्थियों का विरोध

माध्यमिक सहायक आचार्य परीक्षा के दौरान परीक्षा व्यवस्था को लेकर अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई है। 16 जनवरी को इरबा स्थित परीक्षा केंद्र पर आयोजित पेपर-1 की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग के सचिव को ज्ञापन सौंपा था। आरोप है कि केंद्र पर अव्यवस्था के कारण करीब 150 परीक्षार्थियों की परीक्षा प्रभावित हुई।

आयोग का पक्ष

अभ्यर्थियों का कहना है कि कंप्यूटर उपलब्ध कराने में करीब डेढ़ घंटे की देरी हुई, जिससे परीक्षा प्रभावित हुई। आयोग ने इस संबंध में लिखित आवेदन मांगे थे, लेकिन आयोग के अनुसार केवल दो औपचारिक आवेदन ही प्राप्त हुए हैं, जबकि ज्ञापन में 150 अभ्यर्थियों के प्रभावित होने की बात कही गई थी।

Share This Article