Matric exam form fill up: मैट्रिक और इंटर परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया कल से शुरू, 12 दिसंबर तक आखिरी मौका

2 Min Read

Matric exam form fill up:

रांची। झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियों की घोषणा कर दी है। इच्छुक विद्यार्थी कल से अपने परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकेंगे। जैक ने बताया है कि 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक छात्र बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के परीक्षा फॉर्म जमा कर सकेंगे। यह सुविधा राज्य के सभी सरकारी, निजी और प्लस टू विद्यालयों के छात्रों पर लागू होगी।

बता दें जो विद्यार्थी निर्धारित तिथि के भीतर फॉर्म जमा नहीं कर पाएंगे, उनके लिए 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने का अवसर दिया गया है। परिषद ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://jacexamportal.in/ पर लिंक उपलब्ध कराया गया है, और विद्यालय प्रधानाचार्यों व विद्यार्थियों को पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा।

सूत्रों के अनुसार:

सूत्रों के अनुसार इस वर्ष परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी की संभावना है। जैक बोर्ड की हालिया बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी और इसकी आधिकारिक जानकारी परिषद सोमवार को अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा। जैक ने शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए परीक्षा का अस्थायी कार्यक्रम भी तैयार किया है। मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं फरवरी 2026 के प्रथम सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है, जबकि रिजल्ट अप्रैल 2026 में जारी किए जाने की तैयारी है। स्कूलों को समय पर फॉर्म भरवाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं और विद्यार्थी भी अब अंतिम तैयारियों में लग गए हैं।

Share This Article
Exit mobile version