JSSC exam rule update: JSSC नियमावली में बड़ा बदलाव, मैट्रिक-इंटर की भर्तियां अब दो चरणों में

Anjali Kumari
2 Min Read

JSSC exam rule update

रांची। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने परीक्षा संचालन और भर्ती प्रक्रिया को लेकर नियमावली में बड़ा बदलाव किया है। संशोधित नियमों के तहत अब मैट्रिक/10वीं स्तर और इंटरमीडिएट स्तर की भर्तियों की परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी। बता दें आयोग का यह फैसला परीक्षा प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, व्यावहारिक और प्रभावी बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

नए नियम के अनुसार

नए नियम के अनुसार इन भर्तियों में पहले प्रारंभिक परीक्षा आयोजित होगी। मुख्य परीक्षा का आयोजन तभी किया जाएगा, जब प्रारंभिक परीक्षा में 50 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। यदि अभ्यर्थियों की संख्या 50 हजार से कम रहती है, तो परीक्षा एक ही चरण में कराई जा सकती है। आयोग का कहना है कि बड़ी संख्या में आवेदकों के मामले में दो चरणों की परीक्षा व्यवस्था से परीक्षा संचालन में सहूलियत होगी और संसाधनों का बेहतर उपयोग संभव हो सकेगा। इसके साथ ही मूल्यांकन प्रक्रिया अधिक सुचारू बनेगी और योग्य उम्मीदवारों का चयन निष्पक्ष तरीके से किया जा सकेगा। इस बदलाव से परीक्षा परिणाम समय पर जारी करने में भी मदद मिलने की उम्मीद है।

लाखों अभ्यर्थियों पर इस संशोधन का असर

इस संशोधन का असर मैट्रिक और इंटर स्तरीय भर्तियों की तैयारी कर रहे लाखों अभ्यर्थियों पर पड़ेगा। अब उम्मीदवारों को पहले प्रारंभिक परीक्षा पर अधिक ध्यान देना होगा और उसमें सफलता मिलने के बाद ही मुख्य परीक्षा की तैयारी करनी होगी। आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे JSSC की आधिकारिक अधिसूचनाओं और नए परीक्षा पैटर्न को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी करें, ताकि बदले हुए नियमों के अनुरूप बेहतर प्रदर्शन किया जा सके।

Share This Article