JEE Main 2026 सेशन-1 का एडमिट कार्ड जारी, 21 से 24 जनवरी तक होंगी परीक्षाएं

Anjali Kumari
1 Min Read

JEE Main 2026 Session 1 admit card

रांची। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2026 सेशन-1 के लिए पेपर-1 (B.E./B.Tech) का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यह एडमिट कार्ड उन अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध है जिनकी परीक्षा 21, 22, 23 और 24 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा दो पालियों में होगी

पहली पाली: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दूसरी पाली: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने यह भी बताया है कि 28 और 29 जनवरी को आयोजित होने वाली परीक्षाओं पेपर-1 (B.E./B.Tech), पेपर-2A (B.Arch) और पेपर-2B (B.Planning) के एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे।

महत्वपूर्ण निर्देश

एडमिट कार्ड पर मौजूद QR कोड और बारकोड स्पष्ट होने चाहिए। परीक्षा केंद्र पर वही वैध फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है, जो आवेदन फॉर्म में अपलोड किया गया था। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए उम्मीदवार jeemain@nta.ac.in पर ईमेल करें या 011-40759000 पर फोन करें।

Share This Article