Cost of education in Jharkhand: झारखंड में महंगी हुई पढ़ाई

Anjali Kumari
2 Min Read

Cost of education in Jharkhand:

रांची। झारखंड में स्कूली शिक्षा महंगी होने जा रही है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा का शुल्क 35 प्रतिशत बढ़ा दिया है। नया शुल्क 2026 से होने वाली परीक्षाओं पर लागू होगा। आवेदन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू भी हो चुकी है। बोर्ड की हाल की बैठक में इस शुल्क बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई थी।

मैट्रिक में 340 और इंटर में 290 रुपये बढ़ी एग्जाम फीसः

नई व्यवस्था के तहत मैट्रिक में 340 और इंटर में 290 रुपये एग्जाम फीस बढ़ा दी गई है। मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं, एससी, एसटी, बीसी-1 और बीसी-2 वर्ग के छात्रों को अब 980 रुपये जमा करने होंगे, जबकि सामान्य तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को 1180 रुपये देने होंगे। प्राइवेट छात्र-छात्राओं के लिए भी शुल्क 1180 रुपये तय किया गया है। सभी श्रेणियों के छात्रों को देरी से आवेदन करने पर 500 रुपये अतिरिक्त विलंब शुल्क देना होगा।

ये होगा इंटर का परीक्षा शुल्कः

इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए भी शुल्क बढ़ा दिया गया है। छात्राओं और एससी, एसटी, बीसी-1 और बीसी-2 वर्ग के छात्रों से अब 1100 रुपये लिए जाएंगे, जबकि सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को 1400 रुपये जमा करने होंगे। इंटर के प्राइवेट छात्रों को भी आवेदन के लिए 1400 रुपये देने होंगे।

जैक ने दोबारा परीक्षा देने वाले या अपने रिज़ल्ट में सुधार के लिए शामिल होने वाले छात्रों के शुल्क में भी इसी तरह बढ़ोतरी की है।

Share This Article