CLAT 2026: लखनऊ में परीक्षा सेंटर बदला, नए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

Anjali Kumari
1 Min Read

CLAT 2026:

लखनऊ, एजेंसियां। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने CLAT 2026 परीक्षा के लिए लखनऊ के एक एग्जाम सेंटर में बदलाव किया है। पहले जिन कैंडिडेट्स को पंडित दीन दयाल उपाध्याय गवर्नमेंट गर्ल्स पोस्टग्रेजुएट कॉलेज, सेक्शन 1

1, राजाजीपुरम, न्यू टैक्सी स्टैंड, लखनऊ में सेंटर अलॉट किया गया था, उन्हें अब नई जगह पर परीक्षा देनी होगी। नया परीक्षा केंद्र लखनऊ पब्लिक कॉलेज, ए-ब्लॉक, राजाजीपुरम, लखनऊ, 226017 निर्धारित किया गया है।

कैंडिडेट्स अपने नए एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद “Download Admit Card” ऑप्शन पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

Share This Article