CLAT 2026: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 7 नवंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

Anjali Kumari
2 Min Read

CLAT 2026:

नई दिल्ली, एजेंसियां। कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2026) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (CNLU) ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 7 नवंबर 2025 कर दी है। पहले यह तिथि 31 अक्टूबर तय की गई थी। जिन अभ्यर्थियों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा तिथि और समय:

CLAT 2026 का आयोजन 7 दिसंबर 2025 (रविवार) को देशभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगा। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक ऑफलाइन (OMR आधारित) मोड में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से देश की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में एलएलबी (LLB) और एलएलएम (LLM) कोर्सों में दाखिला होगा। कई अन्य निजी और सरकारी संस्थान भी CLAT स्कोर को मान्यता देते हैं।

परीक्षा पैटर्न:

CLAT 2026 (UG) परीक्षा में कुल 120 प्रश्न होंगे, जो पांच सेक्शन में विभाजित होंगे —

• अंग्रेजी भाषा (English Language)

• समसामयिक घटनाएं एवं सामान्य ज्ञान (Current Affairs & GK)

• कानूनी तर्कशक्ति (Legal Reasoning)

• तार्किक तर्कशक्ति (Logical Reasoning)

• परिमाणात्मक तकनीकें (Quantitative Techniques)

प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा, जबकि हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी।

एनयूएसआरएल (NUSRL) रांची में सीटें:

रांची की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (NUSRL) में CLAT स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। यहां कुल 268 सीटें उपलब्ध हैं —

• बीबीए एलएलबी: 67 सीटें

• बीए एलएलबी: 134 सीटें

• एलएलएम: 67 सीटें

आवेदन शुल्क:

सामान्य वर्ग के लिए ₹4000 तथा SC/ST/BPL वर्ग के लिए ₹3500 निर्धारित है। परिणाम दिसंबर के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें

CLAT 2025 का रिजल्ट फिर से जारी होगा, हाईकोर्ट ने 2 सवाल गलत माने

Share This Article
कोई टिप्पणी नहीं