Education:
रांची। रांची के 120 विद्यालयों में 1217 सीटों पर नामांकन के लिए 1057 वैध आवेदनों के लिए लॉटरी निकाली गई। एसडीओ उत्कर्ष कुमार के नेतृत्व में लाटरी प्रक्रिया पूरी की गई।
Education: 92 स्कूलों के लिए 672 छात्रों का चयनः
लॉटरी में कुल 672 छात्रों का चयन 92 विद्यालयों के लिए किया गया।
चयनित छात्रों की सूची विद्यालय के लॉगिन में नामांकन प्रक्रिया हेतु प्रेषित कर दी गई है एवं नामांकन की प्रक्रिया 10 दिनों में पूरी करनी है।
Education: अभिभावक और विद्यालय प्रतिनिधि रहे मौजूदः
लॉटरी की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से अभिभावकों, विद्यालय के प्रतिनिधियों एवं मीडिया के सामने की गई। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें
मिशन एडमिशन: 11वीं में नामांकन के लिए हो जाइये तैयार, यहां मिल रहे हैं फार्म