नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय पर जेल में उनके आहार पर ‘संकीर्ण’ सोच रखने और राजनीति करने का आरोप लगाया है।
शुक्रवार को एक अदालत के समक्ष केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने जो खाना खाया वो उनके डॉक्टर द्वारा तैयार किए गए आहार चार्ट के अनुरूप था।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को अदालत के समक्ष दावा किया था कि केजरीवाल चिकित्सा आधार पर जमानत के लिए जेल में रोजाना आम और मिठाई जैसे उच्च शर्करा वाले आहार ले रहे हैं जबकि उन्हें टाइप-2 डायबिटीज है।
एजेंसी ने दावा किया था कि आप के राष्ट्रीय संयोजक शर्करा वाला भोजन कर रहे हैं ताकि वह अस्वस्थ हो जाएं और चिकित्सा आधार पर जमानत मांग सकें।
इसे भी पढ़ें
सिंगापुर कर रहा है एवरेस्ट कंपनी के मसाले वापस, स्वास्थ्य के लिए बताया हानिकारक