रांची। जमीन की अवैध खरीद-परोख्त और मनी लांड्रिंग मामले में ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है।
हेमंत सोरेन के करीबी विनोद सिंह से पूछताछ के बाद अब ईडी के अधिकारी पूर्व सीएम के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से भी पूछताछ कर रहे हैं।
शुक्रवार को पिंटू से पहले विनोद सिंह एक स्कूटी से ईडी के बुलावे पर ईडी कार्यालय पहुंचे थे। उनसे पूछताछ शुरू होने के थोड़ी ही देर बाद ईडी ने अभिषेक उर्फ पिंटू को अपने दफ्तर बुला लिया।
बताया जा रहा है कि पिंटू के मोबाइल से व्हाट्सएप चैट को ईडी आज कॉपी करने की कोशिश कर रही है। साथ ही हेमंत सोरेन, विनोद सिंह और पिंटू को आमने सामने बैठाकर ईडी पूछताछ कर सकती है।
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार थे अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू
बता दें कि इससे पहले 16 जनवरी को ईडी ने अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू को पूछताछ के लिए बुलाया था। पर वह हाजिर नहीं हुए थे।
उन्होंने ईडी को पत्र लिखकर बताया था कि उनकी पत्नी की तबीयत खराब है, इसलिए पूछताछ के लिए उन्हें 22 जनवरी के बाद हाजिर हो सकते हैं।
ईडी अभिषेक से 1250 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले में भी पूछताछ कर सकती है। इस मामले में ईडी ने पिछले माह तीन जनवरी को 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी।
इस मामले में ईडी साहेबगंज के डीसी रामनिवास यादव को भी दो बार समन कर चुकी है। पर ईडी के बुलावे पर वह भी हाजिर नहीं हुए हैं।
इसे भी पढ़ें
सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने चीनी नववर्ष पर लोगों से परिवार बढ़ाने को कहा