रांची। राजधानी रांची के बरियातू रोड स्थित बर्लिन अस्पताल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने प्रीति कुमार को समन जारी किया है। ईडी ने समन जारी करते हुए प्रीति कुमार को तीन जनवरी 2024 को पूछताछ के लिए ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा है।
बता दें कि बीते पांच दिसंबर को ईडी ने बर्लिन अस्पताल में सर्वे किया था। ईडी के अधिकारियों ने बर्लिन अस्पताल की जमीन की मापी भी की थी। बताते चलें कि प्रीति कुमार झारखंड के गृह सचिव अविनाश कुमार की पत्नी हैं।
इसे भी पढ़ें
झारखंड के इस अधिकारी के खिलाफ सीबीआइ जांच में फंसा पेंच