नई दिल्ली, एजेंसियां। शराब नीति केस में ED ने दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में 208 पेज की सातवीं सप्लिमेंट्री चार्जशीट पेश की। इसमें दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को केस का सरगना और साजिशकर्ता बताया गया।
यह भी कहा गया कि स्कैम से मिला पैसा आम आदमी पार्टी के इलेक्शन कैंपेन पर खर्च हुआ। चार्जशीट में दावा किया गया है कि केजरीवाल ने शराब बेचने के कॉन्ट्रैक्ट के लिए साउथ ग्रुप के सदस्यों से 100 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 45 करोड़ रुपए गोवा चुनाव पर खर्च किए।
CM की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई 9 सितंबर को
दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की याचिका पर अब 9 सितंबर को अगली सुनवाई होगी। केजरीवाल ने ED के समन को चुनौती देते हुए कोर्ट में याचिका दायर की थी।
कोर्ट ने ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए केजरीवाल को 4 हफ्ते का समय दिया है। केजरीवाल के वकील ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा है। उन्होंने कहा कि केस में कुछ बदलाव हुए हैं, इसको लेकर उन्हें ठीक तरह से कानूनी जानकारी नहीं दी गई है।
इसे भी पढ़ें
केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, पर जेल से बाहर आने में फंसा है 1 पेच