नयी दिल्ली/हैदराबाद, एजेंसियां : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन जांच के तहत शुक्रवार को हैदराबाद में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता के परिसरों पर छापेमारी की।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह कार्रवाई अब रद्द की जा चुकी दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले के संबंध में है या नहीं?
ईडी ने उपरोक्त मामले में तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बेटी कविता से पूछताछ की थी।
ईडी ने दावा किया था कि कविता शराब कारोबारियों की लॉबी ‘साउथ ग्रुप’ से जुड़ी हुई थीं, जो 2021-22 के लिये दिल्ली आबकारी नीति में एक बड़ी भूमिका निभाने की कोशिश कर रही थी। यह नीति अब रद्द की जा चुकी है।
इसे भी पढ़ें
तमिलनाडु में परिवर्तन की बहुत बड़ी आहट, टूटेगा ‘इंडिया’ गठबंधन का सारा घमंड : मोदी