कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फर्जी कॉल सेंटर घोटाला मामले में कोलकाता में कई स्थानों पर छापेमारी करके तलाशी ली।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बेनियापुकुर और बागुइहाटी इलाकों में ‘मेट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड’ के मालिक के सहयोगियों के आवासों और कार्यालयों पर यह कार्रवाई की गई।
हवाला कारोबार से इसके जुड़े होने की आंशका से इनकार नहीं किया जा सकता।’’ एजेंसी के मुताबिक राज्य के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने पिछले साल सितंबर में कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया था।
उस पर फर्जी कॉल सेंटर के जरिये विदेशी और भारतीय नागरिकों से लगभग 1,000 करोड़ रुपये ऐंठने का आरोप है। इस कॉल सेंटर को उसने 2005 में खोला था।
ईडी अधिकारी ने दावा किया कि सीआईडी की हिरासत में रहते हुए आरोपी ने अपने कुछ सहयोगियों के माध्यम से सबूत नष्ट करने की कोशिश की।
इसे भी पढ़ें
चंडीगढ़ महापौर चुनाव के परिणाम पलटने पर केजरीवाल ने भाजपा को घेरा