नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में ईडी ताब़ड़तोड़ छापेमारी कर रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अरविंद केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी बिभव कुमार और आप सांसद एनडी गुप्ता के घर पर रेड के बाद से ही हड़कंप मचा है।
इसी बीच मंगलवार को ईडी ने आप नेताओं के साथ उनसे जुड़े लोगों के 12 से अधिक ठिकानों पर रेड मारा है। हालांकि ईडी की इस कार्रवाई को मनी लांड्रिंग से भी जोड़ कर देखा जा रहा है।ईडी कार्रवाई से आम आदमी पार्टी के नेताओं में नाराजगी है।
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार पर हमला बोला। कहा कि बीजेपी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरपयोग कर रही है। इन संवैधानिक एजेंसियों के जरिए हमें और पूरे विपक्ष को परेशान किया जा रहा है। पर हम डरनेवाले नहीं हैं।
हमने कोई गड़बड़ी नहीं की है। इसलिए हम डरते भी नहीं है। उन्होंने ईडी पर आरोप लगाया कि अधिकारी गवाबों के बयान को बिगाड़कर अपने तरीके से फर्जीवाड़ा कर रहे हैं।
इतना ही नहीं, आतिशी का दावा है कि शराब घोटाले में ईडी ने जांच के बाद सारे ऑडियो फुटेज डिलीट कर दिए है। जिनसे भी बयान लिये गये हैं, वे दबाव देकर दर्ज कराये गये हैं।
बताते चलें कि इस मामले में आप के दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह जेल में हैं। इसके साथ ही ईडी के पांचवें समन पर भी अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में 2 फरवरी को भी पेश नहीं हुए।
इस मामले में ईडी ने केजरीवाल को 17 जनवरी, 3 जनवरी, 21 दिसंबर और 2 नवंबर को चार बार समन पहले ही भेज चुकी है।
इसे भी पढ़ें