रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची के पूर्व उपायुक्त और आईएएस अधिकारी छवि रंजन पर शिकंजा कसा है। जमीन घोटाला मामले में ईडी की टीम गुरूवार सुबह से ही उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उनके अलावा कारोबारियों के ठिकानों पर भी ईडी की छापेमारी चल रही है। ईडी के अधिकारियों ने छवि रंजन के पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में स्थित कई ठिकानों पर छापा मारा है। छवि रंजन रांची के उपायुक्त रह चुके हैं। एजेंसी के मुताबिक, ईडी अधिकारी पश्चिम बंगाल में दो, जबकि बिहार में एक ठिकाने पर छानबीन कर रही है। रांची और जमशेदपुर में स्थित ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है।
भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने इस छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है कि रांची में हुए दस हजार करोड़ रुपये के जमीन घोटाले के मुख्य किरदार आइएएस छवि रंजन के रांची और जमशेदपुर सहित दूसरे राज्यों के कुल 22 ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है। ये वही अफसर है जिसने कोडरमा डीसी रहते हुए कीमती सरकारी सागवान के पेड़ों की चोरी की थी। इस मामले में चार्जशीटेड यह अफसर हाईकोर्ट से जमानत पर है।
बाबूलाल मरांडी ने यह भी कहा है कि ईडी की छापेमारी में जिस वीरेंद्र साहू के यहां रांची में तलाशी चल रही है। उसके तार साहिबगंज में खनन महा घोटाले में शामिल वहां के एक सीनियर अफसर से भी जुड़े होने की सूचना आ रही है। साहू जी पर छवि रंजन समेत कुछ और अफसरों के लिए वसूली और खपाने का आरोप है।