नयी दिल्ली, एजेंसियां : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कैंसर की नकली दवाओं का उत्पादन और बिक्री करने वाले गिरोह से जुड़े धनशोधन मामले की जांच के तहत दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में कई स्थानों पर सोमवार को छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
संघीय एजेंसी ने कुल 10 स्थानों पर छापे मारे और दो स्थानों से लगभग 65 लाख रुपये नकद बरामद किए।
बता दें कि दिल्ली में कैंसर की नकली दवाएं बनानेवाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिल्ली पुलिस की टीम ने अब तक 10 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।
कुछ आरोपी दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों के ऑन्कोलॉजी विभाग में काम करते थे और लोगों को नकली दवाएं बेच देते थे।
इसे भी पढ़ें